भिलाई-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रेस वार्ता के माध्यम से कश्मीर पहलगाम में हुए 28 पर्यटक की हत्या आतंकवादियों द्वारा किया गया इस पर वे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिवार के एक सदस्य को खोया है इसके साथ-साथ वे वह इंटेलिजेंस एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और उन्होंने कहा कि जहां इतनी पर्यटक उपस्थित थे वहां किसी तरह का अर्धसैनिक हुआ सैनिक बल कैसे उपस्थित नहीं थे यहां तक की क्या आप-पास कोई सीसीटीवी कैमरा भी उपस्थित नहीं था हम सोशल मीडिया व मीडिया के माध्यम से देखें आम जनमानस जिन्होंने अपने परिवार को खोया हुए सोशल मीडिया में फोटो डाल रहे थे इसी से हमें पता चला इसके बाद वह कहते हुए कहे कि इस सुरक्षा व्यवस्था चुक के चलते हमने हमने भी छत्तीसगढ़ में अपने नेताओं को खोया अर्थात झीरम घाटी का वह उल्लेख कर रहे थे यहां भी सुरक्षा व्यवस्था के चूक के चलते ही यह घटना घटी और हम 28 नेताओं को खो चुके दोनों घटनाओं में सुरक्षा के चुक के कारण यह घटना घटी है इसकी जिम्मेदारी कौन लेता है या कौन लेगा (आतंकी हमले कश्मीर पहलगामके बाद हम अर्थात कांग्रेसी सब देश के प्रधानमंत्री के निर्णय के साथ हैं)
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लगातार भाजपा हमारे सिर्फ नेताओं को अपने निशाने पर ले रही है और नेशनल हेराल्ड हमारी शीर्ष नेता सोनिया गांधी, प्रियंका, राहुल गांधी से लेकर प्रदेश के नेताओं पर सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर लगातार परेशान कर रही है एवं कांग्रेस को छवि धुलीत करने पर लगी हुई है या आम जनमानस अच्छी तरह से जानते हैं इसी सिलसिले पर हम 25 अप्रैल से 30 दिन तक हम जिलेवार संविधान बचाओ अभियान चला रहे हैं इसके तरह आम जनमानस को संबोधित करेंगे एवं उनके तक बात को रखेंगे आज देश में मुख्य रूप से सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आम जनमानस के लिए रोटी कपड़ा और मकान मुख्य समस्या बना हुआ है जी और ध्यान ना केंद्र सरकार ना ही राज्य सरकार को है आम जनमानस को दो टाइम की रोटी कमाने में पसीना छूट जा रहा है महंगाई चरम पर है लगातार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं महंगाई चरम पर है सिर्फ नेताओं के दिशा निर्देशानुसार
हम 25 अप्रैल से प्रारंभ कर रहे हैं संविधान बचाओ अभियान शाम 6:00 बजे हम सभा को संबोधित करेंगे आम कार्यकर्ता से लेकर पार्षद महापौर विधायक सांसद एवं प्रदेश के उच्च नेताणन इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे आज प्रेस वार्ता में उपस्थित थे प्रदेश के प्रवक्ता आनंद शुक्ला , दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण बोरा, महापौर भिलाई नीरज पाल, पूर्व महापौर नीता लोधी,राजेंद्र साहू, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र वर्मा, अतुल चंद साहू, बृजमोहन सिंह, शिजु एंथोनी, एवं भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता







