बिलासपुर। रोजगार ऑफिस में 29 मई को प्राइवेट संस्थानों में 210 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में शामिल होने के लिए योग्यता दसवीं, बारहवीं और आईटीआई प्रशिक्षित होना जरूरी है। इसमें सिलेक्ट होने वाले युवाओं को 8 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है। प्लेसमेंट कैंप सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा
प्लेसमेंट कैंप में रिलेशनशिप ऑफिसर, टेक्निशियन, सर्विस इंजीनियर, सर्विस को-आर्डिनेटर, सर्विस मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर सहित अन्य पद शामिल हैं, जिसके लिए युवाओं को उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर काम मिल सकता है।
इन संस्थानों में होगी भर्ती
प्लेसमेंट कैंप में एमएस फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, श्री पावर आइडियाज, एलआईसी ऑफ इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, जय अंबे इमरजेंसी सर्विस, एनआईआईटी लिमिटेड सहित अन्य संस्थानों में युवाओं की भर्ती की जाएगी। संबंधित संस्थान बेरोजगारों के काम, अनुभव के आधार पर सैलरी देंगे, जिसमें 8 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है।