जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में महिला नक्सली कमांडर घायल, एक जवान को भी आई चोट


कांकेर। जिला बल एवं बीएसएफ 178 बटेलियन की संयुक्त पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में एक महिला नक्सली गोली लगने से घायल हो गई। मुठभेड़ में बीएसएफ के एक जवान को भी मामूली चोट आने की खबर है। इलाके में सर्चिंग जारी है।


जिले के थाना बडगांव क्षेत्रांतर्गत बीएसएफ कैंप मेंडरा से जिला बल एवं बीएसएफ 178 बटेलियन की संयुक्त पार्टी ग्राम मरकाचुवा की ओर बीती रात सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान थाना से लगभग 10 किमी उत्तर-पूर्व दिशा ग्राम उरपांजुर के पास पुलिस पार्टी और माओवादियों के मध्य जबरदस्त मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में एक महिला माओवादी को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी पहचान RKB डिवीजन की सदस्य नाम फगनी पति विनोद मदनवाड़ा एलओएस कमांडर के रूप में की गई है। मुठभेड़ में एक BSF जवान विकास सिंह को मामूली चोट आई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *