जल ही जीवन है………..








समस्त वार्डवासियों को सुचित किया जाता है की विगत कई वर्षों के अनुभव से ये ज्ञात हुआ हमारे वार्ड मे भु-जल स्थर में जबरदस्त गिरावाट आई है।
भू-जल स्थर के उत्थान के लिए, आप लोगो के सहयोग से वर्ष 2022 से कलेक्टर मोहदय जी से निवेदन कर रहे पूर्व स्थित स्टॉप डैम के स्थान एक तालाब, जल सररचना हेतु निर्माण किया जाए! जिस पर कलेक्टर मोहदाय द्ववारा निगम से प्राकालन मंगवाया गया है l
उक्त विषय को आज हमारे लोक-प्रिय ऐवम परम आदरणीय सांसद जी के दुवारा कलेक्टर मोहदय जी को पत्र के माध्यम से कार्यप्रगति की जानकारी मांगी गई।
कार्य को बाधा पहुंचाने काई गेर वार्ड-वासी व्याकुल है,अथ: अधिक से अधिक आप वार्डवासी का समर्थन इस पुनित कार्य में मिले, इसका परिचय आप लोग हर छेत्र से तालाब हेतु मांग पत्र कलेक्टर के नाम पर मुझे सिघ्र अति सिघ्र प्रदान करेl प्रमुख रूप से विनोभा नगर, किंग्स एंड क्वीन रोड, विश्वास मार्ग और पंचशील नगर पश्चिम निवासी!
मूल भूत सुविधा के लिए संघर्ष और साथ प्रार्थनीय है।
आप भविष्य के लिये सतर्क और सजग रहिये, जल बिना सब सुन….