आज सिद्धारमैया सरकार के 24 मंत्री लेंगे शपथ…जातीय समीकरण का रखा गया ध्यान


कर्नाटक सरकार के 24 विधायक शनिवार यानी 27 मई को मंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी CM डीके शिवकुमार और अन्य नेताओं ने नाम तय कर लिए हैं।


सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे समेत 8 मंत्रियों को भी राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई थी।

अहमद खान ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली

कर्नाटक में डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज और एमबी पाटिल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे (मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे), रामालिंगा रेड्‌डी और जमीर अहमद खान ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

24 MLA लेगें शपथ

जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ लेनी है, उनके नाम हैं, एचके पाटिल, कृष्णा बायरेगोडा, एन चेलुवरयास्वामी, के वेंकटेश, एच सी महादेवप्पा, ईश्वर खांदरे, एन राजन्ना, दिनेश गुंडु राव, एस दर्शनपुर, शिवानंद पाटिल, रमप्पा बलप्पा, एस मलिकार्जुन, शिवराज संगप्पा, रुद्रप्पा पाटिल, मंकल वैद्य, आर हेबलकर, रहीम खान, डी सुधाकर, संतोष लाड, एन एस बोसेराजू, सुरेश बीएस, मधु बंगरप्पा, एमएस सुधाकर, बी नागेंद्र।

मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

20 मई को सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे समेत 8 मंत्रियों को भी राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *