रायपुर:- देश में आज चैत्र नवरात्रि का छठा दिन 3 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस दिन माता के नव रूपों में से माँ दुर्गा को माता कात्यायनी के रूप में पूजा जाता है। माता कात्यायनी को शत्रु विनाशक देवी के रूप में पूजा जाता है इस लिए मान्यता है,कि इस दिन मां कात्यायनी की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।








अगर बात करे माता कात्यायनी के स्वरूप का तो माता का ध्यान करने से भक्तों के सभी दुख दूर हो जाते हैं। और उनके चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का वातावaरण निर्मित होता है. माता कात्यायनी का रंग सोने की तरह चमकीला है और उनकी चार भुजाएं हैं. माता के दाएं हाथ की ऊपरी भुजा अभय मुद्रा में है, जबकि निचली भुजा वर मुद्रा में है. बाईं ओर के ऊपरी हाथ में तलवार है, और निचले हाथ में कमल का फूल है. माता अपने भक्तों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं और उन्हें भय मुक्त होने का वरदान देती है।