जशपुर। जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है, सोनकयारी चौकी के ब्लादारपाठ में एक महिला ने अपने नवजात बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली। महिला बच्चे को अपने आंचल में बांधकर कुंए में कूद गई। ग्रामीणों ने दोनों की लाश कुंए में तैरते देखा और तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी, सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है।