CG- बागी नेताओं पर एक्शन : भाजपा ने इन 5 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, देखें लिस्ट….


कोरबा। छत्तीसगढ़ में बागी नेताओं पर बीजेपी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। कोरबा में नगर निगम के नव निर्वाचित सभापति के निष्कासन के बाद पार्टी ने जनपद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बागी होकर चुनाव लड़ने वाले 4 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। इनमें 2 महिला नेत्री भी है, जिन्होने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की खिलाफत की थी। इसी तरह कोरिया जिला से भाजपा के एक बागी नेता को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है।









गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में पद और कुर्सी के मोह में बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी अनुशासन का डंडा चला रही है। कोरबा नगर निगम में बीजेपी के बागी पार्षद के सभापति बनने के मामले में पहले ही बीजेपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए जहां नव निर्वाचित सभापति को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, वहीं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को इस मामले में पार्टी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस पूरे राजनैतिक उठापटक के बाद बीजेपी ने एक बार फिर कोरबा के 4 बागी नेताओं पर निष्कासन की गाज गिरायी है।

कोरबा में जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ दो भाजपा नेताओं ने अपनी पत्नियों को चुनाव मैदान में उतारकर अपनी ही पार्टी का समीकरण बिगाड़ दिया। बीजेपी के नेता कृष्णा राजपूत ने अपनी पत्नी चंद्रकांता राजपुर को जहां चुनाव मैदान में उतार दिया। वहीं अरविंद भगत ने अपनी पत्नी मोनिका भगत को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध खड़ा कर दिया गया। इस मामले पर बीजेपी ने गंभीरता दिखाते हुए पार्टी से बगावत करने वाले सभी नेता और उनकी पत्नियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्किासित कर दिया है। इसी तरह कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने वाली सौभाग्यवती सिंह को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *