बजट सत्र के समापन के बाद राष्ट्रपति का दौरा
राज्य विधानसभा में वर्तमान में बजट सत्र चल रहा है, जो 21 मार्च को समाप्त होगा। उच्च सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। हालांकि, अभी राष्ट्रपति भवन से उनके आगमन कार्यक्रम की अधिकृत जानकारी आने का इंतजार किया जा रहा है।-








सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारी
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। विधानसभा और अन्य संभावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर भी उनकी यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने की योजना बनाई जा रही है।

ये लोग रहे मौजूद
वहीं दूसरी ओर उनके आगमन को लेकर शासन स्तर पर बैठक शुरू हो चुकी है। इसको लेकर गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बैठक ली है। इस बैठक कार्यक्रम में सीएम साय के साथ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित कई मंत्री और विधायक उपस्थित थे।