बिलासपुर। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है, जहाँ लोरमी कोटा मुख्य मार्ग में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में ले जाया गया है।घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार यह मामला जूनापारा चौकी क्षेत्र के भौराकछार गांव का है. तेज रफ्तार ट्रक लोरमी से कोटा की तरफ जा रही थी. इस दौरान अचानक बाइक सवार चपेट में आ गया. इस हादसे मे खुडिया निवासी दीपक यादव और अभय पाठक की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही.