गरियाबंद। जिला गरियाबंद और धमतरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्सल सर्चिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों की टीम ने नगरी-सिहावा (धमतरी) क्षेत्र के जंगलों में घेराबंदी की, जहां नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।5 मार्च 2025 को ग्राम ठोठाझरिया (सिहावा) के मंदागीरी पहाड़ी के पास सुरक्षाबलों को देखते ही नक्सली भाग निकले, लेकिन उनकी वर्दी, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की गई। इस अभियान में जिला बल गरियाबंद ई-30, एसटीएफ, कोबरा 207 वाहिनी और धमतरी डीआरजी की संयुक्त टीम शामिल थ






गरियाबंद पुलिस की अपील – हिंसा छोड़ें, आत्मसमर्पण कर पाएं सम्मानजनक जीवन
पुलिस ने माओवादियों से हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सली आत्मसमर्पण कर शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें रोजगार, स्वास्थ्य, आवास और सुरक्षा की सुविधाएं शामिल हैं। आत्मसमर्पण के लिए नजदीकी थाना, चौकी या 94792-27805 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।