रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा राज्य सरकार को हर एक मुद्दे में सदन से लेकर सड़क तक घेरने में लगी हुई है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने झीरम घाटी हमला को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि जब माओवादी इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे थे, तब मोटरसाइकिल में कौन था? जो आज सरकार में मंत्री भी है, वो मोटरसाइकिल से कैसे भागा? सरकार इस बात को सार्वजनिक करें।नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब माओवादी इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे थे, तब मोटरसाइकिल में कौन था? जो आज सरकार में मंत्री भी है, वो मोटरसाइकिल से कैसे भागा? सरकार इस बात को सार्वजनिक करे। ये अनेक अंदेशों को जन्म देता है। पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, उसकी रिपोर्ट आ गई क्या?