Satpal Sangwan Death: पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्तपताल में ली अंतिम सांस


Satpal Sangwan Death: हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार तड़के करीब 2 बजकर 45 मिनट पर मेदांता अस्तपताल में अंतिम सांस ली। वह करीब 83 साल के थे।







जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 9 बजे उनका पार्थिव शरीर चरखी दादरी के लोहारू रोड़ स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचेगा और जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद सांगवान के पैतृक गांव चंदेनी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। खबरों की मानें, तो पूर्व मंत्री बीते कुछ दिनों से लीवर कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे और इसी के चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

बताया जा रहा है कि दादरी से बीजेपी विधायक सुनील सांगवान के पिता और हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान की हालत कुछ दिनों से लगातार बिगड़ रही थी। रविवार को सीएम नायब सिंह सैनी, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल यादव समेत अनेक नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल भी जाना था। अब खबर आ रही हैं कि उनका निधन हो गया है।

बता दें कि सतपाल सांगवान साल 1996 और 2009 में दादरी से विधायक चुने गए थे और साल 2009 से 2014 तक वे प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *