लारजेस्ट हुमन फॉरमेशन ऑफ भारत रिप्रेजेंटींग आल स्टेट ऑफ इंडिया
DR. SANTOSH KUMAR RAI
MR. KRISHNA KUMAR GUPTA
26 जनवरी को प्रोफेशनल कैरियर एवं कम्प्यूटर्स द्वारा भारत लिखा जायेगा जो कि मानव श्रृंखला द्वारा निर्मित होगा। भारत लिखने के लिए तिरंगे के तीन रंगो की वेश-भूषा में मानव श्रृंखला होगी साथ-साथ में 28 राज्यों का प्रतिनिधत्व करने के लिए उन राज्यों के परिधान में लोग उपस्थित होंगे।
इस मानव श्रृंखला में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित होगा साथ-साथ में 20 से अधिक शिक्षक भी इस श्रृंखला में सम्मिलित होंगे ।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 8:00 बजे कान्हा जी एवं देवा जी महाराज के मंत्रोउचार से प्रारंभ होगा। इस एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के अवलोकन के लिए एडजूकेटर के रूप में कृष्णा कुमार गुप्ता उपस्थित होंगे।
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. संतोष राय ने बताया कि भिलाई के लिए यह एक एतिहासिक क्षण होगा।