IMD Alert : अगले 48 घंटे में इन राज्यों में कोहरे और बारिश का ‘डबल अटैक’!जाने मौसम विभाग का पूर्वानुमान…


देशभर में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा है। मौसम विभाग का अनुमान सही साबित होता दिख रहा है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली है और बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है।


इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 1 जनवरी को चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश संभव7 है। साथ ही मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। 17 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

इन राज्यों में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम के मैदानी इलाकों में मौसम बदल सकता है। 18 से 22 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की संभावना की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 जनवरी को राजस्थान, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी को तमिलनाडु और केरल में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर में घना कोहरा भी छा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *