जिले के बतौली जनपद पंचायत में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय मरकाम पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है। बता दें कि गांव के सरपंच उनकी कार्यशैली से नाखुश थे। जिसके कारण 27 पंचायतों के सरपंचों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंप दिया था।
शिकायत में कहा गया था कि जनपद सीईओ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए। इसके बाद कार्रवाई करते हुए डिप्टी कलेक्टर को बतौली के जिला कार्यालय में पदस्थ कर दिया गया है। जबकि सीतापुर के जनपद सीईओ जय गोविंद गुप्ता को बतौली जनपद पंचायत में अतिरिक्त सीईओ का पद दिया गया है।
गौरतलब है कि जनपद पंचायत बतौली के पूर्व सीईओ विजय नारायण श्रीवास्तव अप्रैल के महीने में स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से लंबी छुट्टी में चले गए थे। इन्हें 5 मई को जनपद बतौली में प्रभार लेना था। उसके पूर्व ही जिला प्रशासन ने 28 अप्रैल को सीईओ संजय मरकाम को बतौली के नवनियुक्त कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी थी। मगर इनके कार्य करने के तरीके से सरपंच खुश नहीं थे, जिसके चलते सीईओ को तत्काल हटाने की मांग की गई थी।