मुंगेली । मुंगेली जिला में हुए स्टील प्लांट हादसे के करीब 40 घंटे बाद साइलो को हटाया जा सका है। साइलो के हटने के बाद मलबे में दबे इंजीनियर सहित 3 लोगों की लाश रेस्क्यू टीम ने बरामद कर ली है। आपको बता दे इससे पहले इस हादसे में 2 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गये थे, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी थी।पुलिस-प्रशासन द्वारा पिछले 40 घंटे से रेस्क्यू आपरेशन चलाकर साइलो को हटाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसमें आज जाकर सफलता मिली है।
गौरतलब है कि मुंगेली के कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड में ये हादसा गुरूवार को हुआ था। जहां साइलो के अचानक गिर जाने से उसकी चपेट में आकर मजदूर और इंजीनियर नीचे दब गये थे। घटना की जानकारी के बाद पुलिस-प्रशासन द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाकर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया था। वहीं हादसे के बाद कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर उद्योग विभाग के अफसरों ने शुरुआती जांच की, जिसमें मैनेजर और प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई।
यहां साइलो में क्षमता से अधिक लोड किया गया था, जिसके कारण ये हादसा हुआ। जांच रिपोर्ट के आधार पर सरगांव पुलिस ने प्लांट के ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया और प्लांट के प्रबंधकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं कलेक्टर राहुल देव ने स्पष्ट किया कि इस हादसे में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।