इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन का 3 दिवसीय कॉन्क्लेव रायपुर स्थित जैनम मानस भवन में 10 जनवरी से


मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय होंगे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि


देश-विदेश के जाने-माने 400 से अधिक वरिष्ठ एवं अनुभवी इंजीनियर होंगे शामिल
रायपुर।
समस्त छत्तीसगढ़ वासियों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में दूसरी बार इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन का 3 दिवसीय 57 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 10 से 12 जनवरी तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने जा रही है। रायपुर के जैनम मानस भवन में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में देशभर के वॉटर एक्सपर्ट यहां पधारने वाले हैं।

रायपुर में होने वाले इस 57वें राष्ट्रीय सम्मेलन के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी होंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव को आमंत्रित किया है।

वहीं 12 जनवरी को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह एवं अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा।

आइडब्ल्यूडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट श्री एम.एल. अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में वाटर वर्क्स से जुड़े देश-विदेश के जाने-माने 400 से अधिक वरिष्ठ एवं अनुभवी इंजीनियर हिस्सेदारी भाग लेने वाले हैं । छत्तीसगढ़ को पहली बार इस आयोजन की मेजबानी मिली है। आशीर्वाद पाइप, एक्वा मशीनरीज, शिवा इंडस्ट्रीज, मानस माइक्रो सिस्टम जैसी प्रसिद्ध कंपनियां भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगी।

57 वें समारोह में इस बार का थीम जल 360: है। इसके तहत जल, अपशिष्ट जल उपचार और सतत प्रबंधन में नवीन टेक्नोलॉजी को शामिल करने पर यह आयोजन केंद्रित रहेगा।

आपको बताते चलें कि स्थापना 1968 में हुई है और इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह नगरपालिका, औद्योगिक, कृषि उपयोगों के लिए जल आपूर्ति और अपशिष्ट जल के उपचार और निपटान से संबंधित और उससे जुड़े पेशेवरों का एक स्वैच्छिक निकाय है। IWWA मूल रूप से पूरे जल चक्र पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसमें पर्यावरण, सामाजिक, संस्थागत और वित्तीय मुद्दे शामिल हैं। IWWA के देश भर में 35 केंद्र हैं और यह जल आपूर्ति और अपशिष्ट जल उपचार और निपटान के क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभा रही है। IWWA के देश भर और विदेशों में 21 हज़ार से भी अधिक पेशेवर सदस्य हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *