श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के शिक्षा विभाग द्वारा पीडी लाइट आर्ट एंड क्राफ्ट पर रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका विधिवत उद्घाटन दिनांक 6 जनवरी 2025 को किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा डीन एकेडमी डॉ जी दुर्गा प्रसाद राव पिडीलाइट प्रमुख प्रशिक्षक श्रीमती विनीता गुप्ता एवं विभाग अध्यक्ष डॉ नीरा पांडेय उपस्थिति रही। डॉ अर्चना झा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को कलात्मक बारीकियां को सीखने के साथ ही साथ रोजगार के अवसर प्रदान करना भी है। डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि सीखना कभी व्यर्थ नहीं जाता कभी ना कभी कहीं ना कहीं हमारे जीवन में वह अवश्य उपयोग में आता है। श्रीमती विनीता गुप्ता ने कहा की किसी भी चीज को हम जितनी बारीकी से सीखेंगे उतनी ही निपुणता आएगी। इस प्रशिक्षण को हम एक अवसर के रूप में लाभ उठा सकते हैं। भविष्य में इसे व्यवसाय के रूप में, प्रशिक्षण करता के रूप में तथा लघु उद्योग के रूप में भी अपना सकते हैं। कार्यशाला में छात्रों को कपड़ों पर टाई एवं डाई पेंटिंग पॉट पेंटिंग फैब्रिक वर्क जैसे विभिन्न प्रकार के कलात्मक सौंदर्य की बारीकियां पर प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका लाभ महाविद्यालय के बी एड प्रशिक्षु उठा सकेंगे। विभागाध्यक्ष डॉ नीरा पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हम अपने महाविद्यालय के छात्रों के लिए समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं ताकि छात्र इसका भरपूर लाभ उठा सके और उसका उपयोग अपने जीवन में कर सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के बी एड के तृतीय एवं प्रथम सेमेस्टर की विद्यार्थी वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ वंदना सिंह डॉ गायत्री जय मिश्रा डॉ संतोष शर्मा डॉ सुषमा दुबे डा मालती साहू डॉ शिल्पा कुलकर्णी डॉ कंचन सिंह डॉ लक्ष्मी वर्मा डॉ सुमीता सिंह डॉ सीमा द्विवेदी श्रीमती सुधा मिश्रा श्रीमती कविता कुशवाहा श्रीमती उज्ज्वला भोंसले उपस्थित रहे।