CG – पती-पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज : राजधानी में बंटी-बबली बन किया ये बड़ा कांड, मामले का खुलासा हुआ तो उड़ गए होश


रायपुर। जमीन की एक धोखाधड़ी के मामले में रायपुर के बंटी-बबली यानी देवेंद्र नगर सेक्टर 5 निवासी महेश कोडवानी और भारती कोडवानी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ये एफआईआर सिविल लाइन्स थाने में दर्ज कराई है। एफआईआर के मातबिक उक्त आरोपी पति-पत्नी में 1.90 करोड़ रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अपनी जमीन का सौदा किया था, लेकिन उक्त जमीन के रिकार्ड में तकनीकी त्रुटि के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी। लेकिन सौदे के एवज में जो 75 लाख रूपए की राशि ली थी ये आरोपियों ने देने से इनकार किया, जिसके बाद प्रार्थी दीपक रहेजा ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की थी और अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।


एफआईआर के मुताबिक ये सौदा मंदिर हसौद के खसरा नंबर 788/2, 788/3,789/1, 789/2, 790/3 रकबा क्रमश: 0.2100, 0.9550, 0.3440, 0.1660, 0.7520 हेक्टेयर कुल रकबा 2.4270 हेक्टेयर के लिए हुआ था। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने रिपोर्ट लिखाई है कि ये कुल सौदा 06 एकड का था। लेकिन आरोपी ने प्रार्थी को मौके पर ले जाकर दिखाया था जमीन दिखाते समय आरोपी ने प्रार्थी को खसरा नंबर 788/3, का बी-1 रकबा 0.9550 हेक्टेयर (2.36) एकड़) का आनलाईन प्रति दिखाकर सभी जमीन 06 एकड को 01 करोड़ 90 लाख रू. प्रति एकड की दर से सौदा किया। बाद में प्रार्थी को पता चला कि आरोपियों के द्वार खसरा सुधार के लिए दिनांक 13.09.2023 को खसरा नंबर 788/3 रकबा 2.36 एकड का नक्शा सुधारने के लिए एसडीएम न्यायालय में आवेदन दिया है जिसकी प्रार्थी द्वारा न्यायालय से लेने पर पता चला कि खसरा नंबर 788/3 जो महेश कोडवानी एवं इकरार नामा कर्ता के द्वारा मेरे साथ सौदा किया है, उस खसरा नंबर का जमीन ही नहीं है। अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *