एस.आर.बी. खंडेलवाल ने दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता का पदभार ग्रहण किया
दुर्ग,बालोद एवं बेमेतरा जिले में विद्युत सुविधाओं को नई उंचाई पर ले जाना पहली प्राथमिकता: श्री खंडेलवाल
दुर्ग, 03 जनवरी 2025 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एम. जामुलकर के रायपुर शहर क्षेत्र मंे स्थानांतरण उपरांत कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री जामुलकर के कार्यकाल के दौरान अर्जित उपलब्धियों एवं अविस्मरणीय पलों को याद किया। कार्यक्रम में दुर्ग रीजन में नवपदस्थ मुख्य अभियंता श्री एस.आर.बी.खंडेलवाल का पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग शहर के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में मुख्य अभियंता का पदभार श्री एस.आर.बी.खंडेलवाल को मुख्य अभियंता श्री जामुलकर ने सौंपा। श्री खंडेलवाल ने कंपनी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्ग क्षेत्र अन्तर्गत दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले में विद्युत विकास की गति को आगे बढ़ाने में टीमवर्क के साथ सतत् प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि तीनों जिले में निर्बाध विद्युत व्यवस्था एवं उत्कृष्ठ उपभोक्ता सेवा को बनाये रखने के साथ विद्युत अधोसरंचना के कार्य उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि अपनी पूरी टीम के साथ मेहनत और लगन से दुर्ग रीजन में विद्युत सुविधाओं को नई उंचाई पर ले जा सकूं।
गौरतलब है कि श्री खंडेलवाल ने वर्श 1989 में पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश विद्युत मंडल(एमपीईबी) में अपनी सेवाएं प्रारंभ की। सेवाकाल के दौरान श्री खंडेलवाल ने वर्ष 1993 से 1999 तक छावनी एवं 2006 तक ग्रामीण-एक उपसंभाग में सहायक अभियंता के पद पर एवं वर्ष 2010 से 2014 तक शहर भिलाई/भिलाई पश्चिम संभाग तथा वर्ष 2017-18 में भिलाई पूर्व संभाग में कार्यपालन अभियंता के पद पर सेवाएं प्रदान की। तत्पश्चात् उच्च और उच्चतम कार्यालयों में बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए कार्यपालक निदेशक (संचारण-संधारण) एवं प्रबंध निदेशक कार्यलयों में अधीक्षण अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। श्री खंडेलवाल ने 1986 में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर से बीई इलेक्ट्रिकल की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने 1987 में दुर्गा कॉलेज रायपुर से डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट एवं 2007-08 में पूर्ववर्ती सीएसईबी की तरफ से मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुड़गांव से एनर्जी मैनेजमेंट में डिप्लोमा प्राप्त किये। इस अवसर पर श्री खंडेलवाल एवं श्री जामुलकर को अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता श्री एस.मनोज, कार्यपालन अभियंता द्वय श्रीमती सनीली चौहान एवं श्रीमती अनसुईया ठाकुर सहित दुर्ग श्रेत्र के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
समाचार क्र-01/2025