BREAKING : पुलिस-नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर…सर्च ऑपरेशन जारी…!!


गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों एवं सुरक्षाबलों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलवादियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि डीआरजी और स्पेशल टास्क फोर्स के 300 जवानों ने नक्सलियों को घेरा है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों ने संयुक्त आपरेशन चलाकर माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई कर रहे है। मौके से सर्चिंग के दौरान जवानों ने 3 नक्सलियों के शव के साथ ही हथियार बरामद किये है।


नक्सली मुठभेड़ गरियाबंद जिले के सोरनामाल जंगल की बतायी जा रही है। पुलिस को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। ओडिशा के नवरंगपुर की ओर से भी जवानों ने नक्सलियों की घेराबंदी की थी। जिससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिल सका। लिहाजा छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के जवानों ने पूरी तरह से घेराबंदी कर नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी।

इस आपरेशन में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से तीनों के शव बरामद कर जवानों ने कई ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। ये नक्सली बस्तर से भागकर इस क्षेत्र में सक्रिय थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के साथ सर्चिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है। आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि सर्चिंग के दौरान और भी नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *