CG PSC GOV JOB: लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग अंतर्गत सहायक संचालक के 7 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया है। जारी पद राजपत्रित द्वितीय श्रेणी के है। जिनके लिए 23 मई से 11 जून तक www.psc.cg.gov.in पर आवेदन भरे जाएंगे। 12 व 13 जून को निःशुल्क तथा 14 व 15 जून को शुल्क के साथ त्रुटि सुधार करना होगा। शैक्षणिक योग्यता कृषि मे द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उतीर्ण होना अनिवार्य है। पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे.