CRIME NEWS : राजधानी के गुढ़ियारी में हुए लाखों रूपये की चोरी का खुलासा, प्रेमी-प्रेमिका सहित तीन आरोपी गिरफ्तार


रायपुर।  थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत स्थित डागा भवन में लाखों रुपए की चोरी करने वाले विधि के साथ संघर्षरत बालक एवं 1 युवती सहित कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत जगन्नाथ मंदिर के सामने स्थित डागा भवन में सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए चोरी की घटना को अंजाम दिए थे।


आरोपी/अपचारी द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में चोरी की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के 2 दिवस के भीतर आरोपियों/अपचारी को पकड़ा गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही। घटना का मास्टर माईंड विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक है। अपचारी बालक एवं महिला आरोपी निधि मानिकपुरी रिश्ते में भाई-बहन है। निधि दास मानिकपुरी और गौतम बघेल प्रेमी-प्रेमिका है। 

आरोपी गौतम बघेल निधि मानिकपुरी का प्रेमी है। अपचारी बालक एवं आरोपी गौतम बघेल पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में रह चुके निरूद्ध हैं । तीनों आरोपी/अपचारी से चोरी की सम्पूर्ण मशरूका सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम जब्त किया गया है।

आरोपियों/अपचारी से चोरी की अन्य 5 नग मोबाईल, फोन आधा किलोग्राम चांदी एवं नगदी रकम भी जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 28,00,000 रुपए है। आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 215/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया पंजीबद्ध है।

-गिरफ्तार आरोपी 

01.गौतम बघेल पिता मोहन बघेल उम्र 24 साल निवासी पहाड़ी चैक गुढ़ियारी रायपुर।

02.निधि मानिकपुरी पिता सतीश मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी नर्मदापारा राधाकिशन मंदिर के पीछे गुढ़ियारी रायपुर।

03.विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।

कार्यवाही में निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो थाना प्रभारी गुढ़ियारी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेन्द्र भार्गव, विकास क्षत्री, राहुल शर्मा थाना गुढ़ियारी से म. प्रधान आर. पुष्पा धु्रव, आर. खूब लाल साहू, चंद्रप्रकाश तिवारी एवं जितेन्द्र सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *