“तृतीय श्री अरविंदो राष्ट्रीय महिला पाठचक्र सम्मेलन” का आयोजन 21-22 को भिलाई में


अरविंदो योग साधना केंद्र (SAYSK), स्ट्रीट-5, सेक्टर-7, भिलाई और छत्तीसगढ़ के  अरविंदो केंद्रों द्वारा आयोजित “तृतीय  अरविंदो राष्ट्रीय महिला पाठचक्र सम्मेलन” 21 और 22 दिसंबर, 2024 को “समग्र महिला सशक्तिकरण” विषय पर प्रातः 10.00 बजे महात्मा गाँधी कला मंदिर, सिविक सेन्टर, भिलाई में आयोजित किया जायेगा। यह सम्मेलन महिलाओं के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सशक्तिकरण पर केंद्रित होगा, जिसका उद्देश्य महिलाओं के समग्र विकास और उनके आत्मनिर्भरता के मार्ग को प्रोत्साहित करना है।
जिसके अंतर्गत 21 दिसंबर 2024 को ” अरविंदो राष्ट्रीय महिला पाठचक्र सम्मेलन” का उद्घाटन किया जाएगा। इस सत्र में दीप प्रज्वलन, शंखनाद, मंत्रोच्चारण और सम्मान समारोह होगा। उद्घाटन सत्र में “दिव्य युग स्थापना में नारी की भूमिका” विषय पर मुख्य उद्घाटन भाषण डॉ श्यामा कनुंगो द्वारा दिया जाएगा। विशेष रूप से डॉ बिजयीनी मोहापात्रा उद्घाटन भाषण देंगी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
मुख्य सत्र में डॉ श्यामा कनुंगो, डॉ सम्पदानंद मिश्रा, डॉ अपर्णा राय, अदीति बहन, गौतम भाई एवं डॉ विभा वैष्णव द्वारा महिला सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण चर्चाएँ होंगी। इसके बाद, ‘दिव्य युग स्थापना में नारी की भूमिका’ पर एक समूह चर्चा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें महिलाओं के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सम्मेलन में प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में (अध्यक्ष-भिलाई महिला समाज) श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में (उपाध्यक्ष-भिलाई महिला समाज) श्रीमती नीरजा कुमारी सिंह, (अति उपाध्यक्ष-भिलाई महिला समाज) श्रीमती प्राणोती मुखोपाध्याय, (अति उपाध्यक्ष-भिलाई महिला समाज) श्रीमती मौली चक्रवर्ती और (अति उपाध्यक्ष-भिलाई महिला समाज) श्रीमती मीरा पण्डा शामिल होंगी।
सम्मेलन के मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं का समग्र दृष्टिकोण प्रस्तुत करना है। इसमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सशक्तिकरण पर विभिन्न चर्चाएँ, कार्यशालाएँ और गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। महिलाओं को न केवल शारीरिक दृष्टिकोण से बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी सशक्त बनाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। पहले दिन के सम्मेलन का समापन सांस्कृतिक के साथ किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। यह कार्यक्रम महिलाओं को प्रेरित करने और उन्हें एक नई दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का अवसर प्रदान करेगा।
22 दिसंबर को सम्मेलन के दूसरे दिन योगासन, व्यायाम और आंतरिक उपचार प्रक्रियाओं के विषय में विशेषज्ञ वक्ता, जैसे डॉ योगेश मोहन, डॉ अपर्णा राय और अन्य प्रमुख वक्ता अपने विचार साझा करेंगे। इस दौरान ‘आंतरिक उपचार प्रक्रिया’, ‘जीवित विज्ञान’, और ‘पूरा योग’ जैसे विषयों पर गहरी चर्चा होगी। इसके साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों में श्री अरविंदो के योग के प्रभाव और उनकी महिला सशक्तिकरण में भूमिका पर भी विचार-विमर्श होगा।
द्वितीय दिन सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद, दुर्ग श्री विजय बघेल उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में अनेक जाने-माने वक्ता और समाजसेवी भी भाग लेंगे, जो अपने अनुभवों और ज्ञान को साझा करेंगे। सम्मेलन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें भिलाई के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। यह सम्मेलन न केवल महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा, बल्कि श्री अरविंदो के योग दर्शन को समाज के हर वर्ग में पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
—————


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *