राजधानी रायपुर स्थित पंडियत दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर डी.एस.राजपूत ने ग्रहण किया पुरस्कार
भिलाई-03। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा गुरूवार दिनांक- 12 दिसम्बर 2024 को कार्यक्रम आयोजित कर पीएम स्वनिधि योजना एवं डे-एनयूएलएम योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को सम्मान प्रदान किया गया।
इस कड़ी में नगर निगम, भिलाई-03 चरौदा को पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट ऋण प्रदाय निकाय के रूप में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने का एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना में तृतीय स्थान प्राप्त किरने का गौरव हासिल हुआ।
राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशांक पाण्डेय के हाथों निगम कमिश्नर डी.एस.राजपूत ने सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र स्वीकार किया। इस दौरान डे-एनयूएलएम नेशनल टीम एवं भिलाई चरौदा निगम में मिशन मैनेजर आदित्य भट्नागर मौजूद रहे।