1st June Rules Change: वैसे तो हर माह की 1 तारीख कुछ न कुछ बदलाव लेकर आती है. लेकिन 1 जून आपकी पॅाकेट पर सीधा असर डालेगा. बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह में क्रूड ऑयल के दामों में कटौती देखने को मिल रही है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में इस बार भी कुछ कमी देखने को मिलेगी.वहीं रेपो रेट बढ़ने के बाद कुछ ओर बैंक अपनी ब्याज दरों में इजाफा करने वाले हैं. जिसका सीधा असर कर्ज लेने वालों पर पड़ेगा. वहीं कई स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत 1 जून से किया जाना निर्धारित है.