रायपुर- 12 दिसम्बर, 2024
रेल गाड़ियों में कतिपय व्यक्तियों द्वारा बिना वजह अलार्म चेन पुलिंग की जाती है जिससे गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होता है । इसकी रोकथाम के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान के साथ ही साथ विशेष रोकथाम अभियान चलाया जाता है । नवंबर 2024 में विशेष अभियान में रेलवे प्रशासन के द्वारा चैन पुलिंग के 97 प्रकरण दर्ज हुए हैं ।
चेन पुलिंग किसी एक यात्री द्वारा किया जाता है जिससे सह यात्रियों जिसमें किसी का भाई-बंधु, रिश्तेदार सफर कर रहे होते हैं । जो अपने महत्वपूर्ण कार्य एवं किसी परीक्षा या इंटरव्यू में शामिल होने, ईलाज कराने या अन्य महत्वपूर्ण कार्य के लिए सफर कर रहे होते हैं, जिसे किसी एक व्यक्ति द्वारा बिना कारण चेन पुलिंग करके रोक दिया जाता है । यह भी एक सामाजिक बुराई है, इससे न केवल सह यात्रियों को नुकसान होता है, बल्कि अन्य यात्री गाड़ियां भी प्रभावित होती हैं । इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय समय एवं संपत्ति का भी नुकसान होता है । अतः इस सामाजिक बुराई या व्याधि से हम सभी को जागरूक होना होगा एवं इससे रोकना अत्यंत आवश्यक है । इसके लिए समाचार, सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाना अत्यंत आवश्यक है । इसके लिए रेलवे द्वारा समय-समय पर रेल सुरक्षा बल के माध्यम से कार्यवाही के लिए विषेष अभियान चलाया जा रहा है ।
——————–