-छोटी-छोटी सफाई गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए जीती जा सकती है बड़ी जंग- लोकेश्वर साहू
भिलाई नगर/ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग दुर्ग संभाग के संयुक्त संचालक लोकेश्वर साहू ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत भिलाई निगम में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने शासन की महत्वकांक्षी योजना के कार्यों को भी देखा। संयुक्त संचालक सर्वप्रथम नेहरू नगर जोन क्षेत्र पहुंचे वहां उन्होंने शहरी गौठान में आजीविका मुल्क गतिविधियों की जानकारी ली। पशुपालकों से खरीदे जा रहे गोबर और गोबर से बनाए जा रहे वर्मी कंपोस्ट की प्रगति की समीक्षा की। शहर के प्रमुख मार्केट आकाशगंगा में शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन उन्होंने किया। साथ ही भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित शौचालय की स्थिति भी उन्होंने देखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शौचालय का उपयोग लोगों के द्वारा नियमित रूप से किया जाता है इसलिए सफाई व्यवस्था निरंतर और बेहतर होनी चाहिए तथा लोगों को मिलने वाली सुविधाओ का विशेष ध्यान रखें। भिलाई के सबसे सघन मार्केट पावर हाउस क्षेत्र में स्थित शौचालय का भी उन्होंने अवलोकन किया। संयुक्त संचालक लोकेश्वर साहू ने कहा कि मार्केट क्षेत्रों में शौचालय की स्थिति बेहतर होनी चाहिए। बाजार में आने जाने वाले एवं मार्केट में खरीदी करने वालों को मार्केट क्षेत्र में स्थित शौचालय की आवश्यकता होती ही है, इसलिए शौचालय में व्यापक सुविधाएं मौजूद रहे। श्री साहू ने नेहरू नगर एवं खुर्सीपार के एसएलआरएम सेंटर में कचरा पृथकीकरण की गतिविधियों की जानकारी ली। सूखा कचरा को अलग-अलग करते हुए इनके प्रकार के मुताबिक पुनर्चक्रण तथा गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को उन्होंने देखा। उन्होंने कहा कि लोगों को सूखा कचरा तथा गीला कचरा पृथक-पृथक देने के लिए प्रेरित करें। संयुक्त संचालक ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मापदंडों के अनुरूप तैयारियां रखने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता मनोज ठाकुर, उपायुक्त रमाकांत साहू एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।