WPL 2025 Auction : IPL के बाद अब WPL 2025 के लिए नीलामी, 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली


स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी के बाद अब महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का मंच सजने को तैयार है। नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित होगी, जिसमें 19 स्थानों के लिए 120 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस नीलामी में 91 भारतीय, 29 विदेशी और 3 एसोसिएट देशों की खिलाड़ी शामिल होंगी। नीलामी रविवार दोपहर 3 बजे शुरू होगी।

ऑक्शन की खास बातें

इस बार कुल 82 ‘अनकैप्ड’ (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हों) भारतीय खिलाड़ियों और आठ ‘अनकैप्ड’ विदेशी खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। टॉप बेस प्राइस 50 लाख रुपये वाले सेट में तीन दिग्गज खिलाड़ी – डिआंड्रा डॉटिन, हीथर नाइट और लिजेल ली शामिल हैं। इनके लिए सबसे ज्यादा बोली लगने की उम्मीद है।

इसके अलावा, भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा, शुभा सतीश, पूनम यादव, इंग्लैंड की लॉरेन बेल, साउथ अफ्रीका की नादिन डी क्लार्क, इंग्लैंड की मैया बाउचियर और ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ उन 28 कैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका रिजर्व प्राइस 30 लाख रुपये है।

सबसे बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी गुजरात

गौरतलब है कि पांचों फ्रेंचाइजी के पास 2025 सीजन के लिए अपनी टीम बनाने के लिए 15 करोड़ रुपये का बजट है, जो पिछली ऑक्शन में 13.5 करोड़ रुपये से अधिक है। गुजरात जायंट्स 4.4 करोड़ रुपये के सबसे बड़े पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी। आरसीबी की टीम 3.25 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी, जबकि यूपी वारियर्स 3.9 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी। दो बार की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के पास 2.5 करोड़ रुपये का पर्स होगा, जबकि 2023 की विजेता मुंबई इंडियंस 2.65 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में उतरेगी।

जानें किस टीम में कितने स्लॉट खाली?

गुजरात जायंट्स: 2 विदेशी सहित 4 स्लॉट।
यूपी वारियर्स: 1 विदेशी सहित 3 स्लॉट।
मुंबई इंडियंस : आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स: 4-4 खिलाड़ी खरीदेंगी।

WPL के पहले सीजन में मुंबई और दूसरे में बेंगलुरु रही विजेता

WPL के अब तक 2 सीजन खेले जा चुके हैं। पहली बार मुंबई इंडियंस ने खिताब पर कब्जा किया था, जबकि WPL 2024 में RCB चैंपियन बनी थी। अब तीसरा सीजन अगले साल खेला जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *