कारवां मेलोडी स्टार्स द्वारा “गोल्डन मेमोरीज़ ऑफ़ बॉलीवुड” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विशेष अतिथि मेयर इंचार्ज श्री शिजू एंथनी, उनकी पत्नी श्रीमती शिजी, प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी, आयोजक शेख ज़ाकिर, सजीव सुधाकरण और रियाज़ अहमद ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ 1947 से अब तक हिंदी गानों के संगीत विकास पर आधारित वीडियो प्रस्तुति से हुआ, जिसके बाद श्री कुलेश्वर चावरे ने बाँसुरी वादन से सभी का मन मोह लिया। इसके बाद स्वर्णिश, जीवन वर्मा, एम. सलीम, डॉ. नितिन वैद्य, सजीव सुधाकरण, रियाज़ अहमद, शेख ज़ाकिर, कुलेश्वर चावरे, डॉ. बीना सजीव, कृति बक्सी, अंजलि आशा और माधुरी आनंद जैसे प्रतिभाशाली गायकों ने यश यदु के अद्वितीय म्यूजिकल ऑर्केस्ट्रा की धुनों पर शानदार प्रदर्शन किया।
यह कार्यक्रम पुराने और नए दिल को छू लेने वाले गीतों का एक संगीतमय सफर था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, माननीय सांसद दुर्ग श्री विजय बघेल ने अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए आयोजकों और गायकों की सराहना की।
भिलाई-दुर्ग के संगीत प्रेमियों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में लोगों ने इस अविस्मरणीय संगीतमय संध्या का आनंद उठाया।