रायपुर :- राजधानी में एक माइनिंग कंपनी के दफ्तर पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। यह छापेमारी टैक्स चोरी के शक में की गई है। सूत्रों के अनुसार, जीएसटी अधिकारियों को शंकर नगर के वीआईपी स्टेट स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी से टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार सुबह लगभग 12 से ज्यादा अधिकारियों की एक टीम ने कंपनी के दफ्तर में दबिश दी।
साथ ही जीएसटी के अफसर कंपनी के कार्यालय में मौजूद कागजात खंगाल रहे हैं, जिससे कंपनी का आय व्यय की जानकारी मिल सके। बताया जा रहा है कि कंपनी मालिक के घर से ही संचालित होती थी। यहां पर ऑफिस के साथ निवास भी है। 2 महीने पहले ही इस मकान में ऑफिस खोला गया था। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि कंपनी किस व्यक्ति या समूह की है।