BIG NEWS: बागेश्वर धाम को मिली जान से मारने की धमकी, बलजिंदर सिंह परवाना ने बयान के बाद बागेश्वर धाम का बयान आया सामने


शिवपुरी | जिले के करैरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बलजिंदर सिंह परवा के बयान के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की कोई परवाना जी है उन्होंने के अर्थ को अनर्थ समझा।

हम ने जो बयान दिया था up के संबल में जामा मस्जिद का कोर्ट में एक मामला भी चल रहा है। एएसआई सर्वे हुआ था जिसमें हरी हर मंदिर के प्राचीन खेल उस में मिले उस पर हम ने बयान दिया था की अगर कोर्ट अपना आदेश निकलेगी तो हम सब महात्मा वहां जाकर प्राण प्रतिष्ठा वा अवशेक करेगे। पंजाब के परवाना जी ने हमे पता चला की उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है। सरदार हमारे मित्र भाई है। उनकी तालिया भी स्वीकार उनकी गलियां भी स्वीकार है। उनका प्यार भी स्वीकार है


आप को बता दे की पंजाब के खन्ना राजपुरा के निवासी कट्टरपंथी बलजिंदर सिंह परवाना ने धमकी देते हुए कहा, ” धीरेंद्र शास्त्री ने हरिमंदिर साहिब के बारे में गलत शब्द कहे हैं. उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पंजाब के कपूरथला जिले में आयोजित एक समागम में बयान बरजिंदर ने ये बातें कहीं. इसके साथ ही बलजिंदर सिंह ने इंदिरा गांधी पर भी विवादित टिप्पणी की.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *