दुर्ग। : दुर्ग के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, एसपी ने थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों का तबादला किया है
जारी आदेश के मुताबिक,निरीक्षक ममता अली शर्मा को थाना प्रभारी बैशाली नगर से थाना प्रभारी अमलेश्वर, निरीक्षक केशव राम कोसले को अमलेश्वर से पद्मनाभपुर, निरीक्षक अम्बिका प्रसाद धु्रव को पद्मनाभपुर से रीडर प्रथम पु.अ कार्या दुर्ग, निरीक्षक वंदिता पनिकर प्रभारी स्मृति नगर से प्रभारी धमधा, निरीक्षक युवराज साहू थाना खुर्सीपार से थाना प्रभारी धमधा, निरीक्षक पी.ड़ी चन्द्रा को थाना प्रभारी धमधा से रक्षित केंद्र दुर्ग और निरीक्षक रमेश प्रसाद निषाद को रीडर प्रथम पु.अ. कार्या दुर्ग से रक्षित केंद्र दुर्ग भेजा गया है।
देखें लिस्ट –