रुंगटा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन का 24 नवंबर को सफलतापूर्वक समापन


संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाला रूंगटा पब्लिक स्कूल में 23 और 24 नवंबर, 2024 को दो दिवसीय रूंगटा यूथ सम्मेलन( मॉडल यूनाइटेड नेशंस) का फनोलॉजी- लर्निंग मेड फन के सहयोग से अपने पहले रूंगटा यूथ सम्मेलन का सफलतापूर्वक समापनl इस प्रतिष्ठित शैक्षिक सम्मेलन में भिलाई, दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के 26 स्कूलों और संस्थानों के 457 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।


इस समापन दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में बीके ग्रुप के प्रबंधक निदेशक श्री विजय गुप्ता जी, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन जी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री राजेश चौहान जी, सम्मानित अतिथि के रूप में एमजीएम स्कूल प्राचार्य श्री टी. एंटो जैकब, MUN विशेषज्ञ श्री अभिषेक मिश्रा, एसआरजीआई के अध्यक्ष श्री संजय रूंगटा जी, निदेशक श्री साकेत रूंगटा जी, निदेशक श्री जवाहर सुरी सेठी जी, प्राचार्य श्री राजीव कुमार , उप प्रचार्या श्रीमती अनंदिता रॉय चौधरी उपस्थित थे।

रूंगटा यूथ सम्मेलन के संचालक प्रथम प्रवीण डावर ने सभा में उपस्थित सभी आदरणीय मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए, रूंगटा यूथ सम्मेलन से संबंधित विषयों की जानकारी देते हुए, उपस्थित सभी लोगों को यूथ सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समझाने का प्रयास किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि कक्षा में भी हम विद्यार्थियों को लोकसभा, राज्यसभा और अनेक वैश्विक मुद्दों के बारे में बताते हैं परंतु यह छात्रों की पूर्ण रूप से समझ नहीं आता, परंतु जब विशेष सम्मेलन का आयोजन कर मुद्दों समझने का प्रयास किया जाता है तथा बच्चों को उसमें शामिल किया जाता है तो वह इन मुद्दों को पूर्ण रूप से समझते हैं।

इस सम्मेलन में मुख्य रूप से 7 महत्वपूर्ण मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रेस, छत्तीसगढ़ विधानसभा, संयुक्त राष्ट्र महिला, संयुक्त राष्ट्र महासभा, ऑल इंडिया एजुकेशन स्टूडियो, लोकसभा, अखिल भारतीय हितधारक विषयों पर छात्र- छात्राओं को सीखाने, समझाने तथा उनके विचारों को व्यक्त करने के लिए सम्मेलन का संचालन किया गया।

सभी 7 समितियों के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र और ट्राफियाँ देकर सम्मानित किया गया। श्री विजय गुप्ता जी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को रूंगटा यूथ सम्मेलन द्वारा लोकसभा और वैश्विक मुद्दों की जानकारी दी जा रही है वह प्रशंसनी है । उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मेलन के द्वारा इंडस्ट्रीज के बारे में भी जानकारी देना चाहिए

मुख्य अतिथि श्री रिकेश सेन जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए अपने भाषण में कहा- कि जब मैं चुनाव के लिए घर -घर जाकर लोगों से वोट की अपील करता था। तो वह मेरा चेहरा देखकर, वोट देने को तो तैयार हो जाते थे परंतु मेरे द्वारा पूछे जाने पर कि आपको पता है कि मैं किस पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूँ तो अधिकतर लोगों को पता नहीं था। आज मैं रूंगटा ग्रुप का आभारी हूँ जिन्होंने छात्र-छात्राओं में जागरूकता फैलाने के लिए रूंगटा यूथ सम्मेलन का आयोजन किया। पूर्व क्रिकेटर राजेश चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की सम्मेलन हमारे समय में नहीं होती थी इसलिए हमें लोकसभा, विधानसभा तथा वैश्विक मुद्दों की कोई जानकारी नहीं थी, परंतु आज की जो युवा पीढ़ी है उन्हें अलग-अलग प्रकार के सम्मेलन के आयोजन द्वारा अनेक जानकारियाँ प्राप्त हो रही है जिनके कारण वह अधिक जागरूक है ।उन्होंने रुंगटा ग्रुप का धन्यवाद देते हुए कहा है कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं का मानसिक विकास हो रहा है जो हमारे समाज के हित में है।

संस्था के अध्यक्ष श्री संजय रूंगटा जी ने सभा को संबोधित करते हुए छात्रों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और कहा कि ऐसे सम्मेलन नई पीढ़ी को वैश्विक मुद्दों को समझने और उनके समाधान के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने छात्रों की गहन शोध, आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति और अनुशासन की भी प्रशंसा की। दो दिवसीय इस सम्मेलन ने छात्रों में नेतृत्व, सहयोग और कूटनीतिक कौशल विकसित करने के साथ-साथ उन्हें एक अद्वितीय अनुभव प्राप्त किया। रुंगटा पब्लिक स्कूल भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक और रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

विद्यालय के प्राचार्य ने उपस्थित सभी मुख्य अतिथि, संचालक प्रथम और उनकी टीम,शिक्षकों एवं उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा यह दो दिवसीय सम्मेलन में छात्रों ने बहुत कुछ सीखा तथा उन्होंने इसका संचालन काफी अच्छी तरह किया। जिसका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूंँ। अंत में मुख्य अतिथियों को श्रीफल, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। तथा छात्रों को इस तरह की सम्मेलन में आगे भी सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *