इस त्योहार पर सरकारी छुट्टी का ऐलान,जानें कब रहेगा स्थानीय अवकाश…


 रायपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार ने उड़िया समाज के प्रमुख त्योहार नुवखाई के अवसर पर स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। यह त्योहार हर साल नई फसल के आगमन पर मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा की गई इस घोषणा से प्रदेश में उड़िया समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

नुवाखाई पर छुट्टी की घोषणा

राज्य सरकार ने नुवाखाई पर्व के अवसर पर एक अहम आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि उत्‍कल समाज बहुल जिलों में नुवाखाई पर स्थानीय अवकाश (Local holiday) घोषित किया जाए।

वहीं, अन्य जिलों में इस दिन ऐच्छिक अवकाश (optional leave) रहेगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के उड़िया समाज के लोग इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मना सकेंगे।

क्या है नुवाखाई पर्व

बता दें कि नुवाखाई पर्व (Nuwakhai festival) उड़िया समाज का एक पारंपरिक त्योहार है जो नई फसल के आगमन पर मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस फैसले के पीछे की कहानी और नुवाखाई पर्व का महत्व।

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है जिसमें ऋषि पंचमी (नुवाखाई) के दिन स्थानीय अवकाश घोषित करने का उल्लेख किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *