सक्रिय सदस्यता आवेदन करने का आज अंतिम दिवस


आज दिनांक 20 नवंबर 2024 सक्रिय सदस्यता आवेदन करने का अंतिम दिवस है। सक्रिय सदस्यता लेने के इच्छुक कार्यकर्ता आज मंडल अध्यक्ष अथवा मंडल सक्रिय सदस्यता सहयोगी से संपर्क कर सक्रिय सदस्यता का आवेदन प्रपत्र भर दें।

प्राथमिक सदस्यता
पार्टी के प्रति समर्पण भाव के साथ कार्य करते हुए आपके अथक परिश्रम से दुर्ग जिला भाजपा संगठन ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए प्राथमिक सदस्यता के लक्ष्य को सफलता पूर्वक प्राप्त करके प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल किया है, जिसके लिए आप जैसे समस्त समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता अभिनंदन के पात्र हैं।

दुर्ग जिला भाजपा संगठन को प्रदेश में विशेष स्थिति प्राप्त करने के लिए 5% अतिरिक्त ऑनलाइन सदस्य बनाने हैं, जिसके लिए दुर्ग जिला संगठन अंतर्गत प्रत्येक बूथ से मात्र 20 ऑनलाइन सदस्य अथवा हर रेफरल आईडी से कम से कम 5 ऑनलाइन सदस्य बनाने हैं।

दुर्ग जिले के समस्त समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह है कि आगामी 25 नवंबर से पूर्व प्रत्येक बूथ से ऑनलाइन 20 प्राथमिक सदस्य अथवा अपने रेफरल कोड से कम से कम 5 ऑनलाइन सदस्य बनाने हेतु विशेष प्रयत्न करें। इसके लिए स्वयं का रेफरल कोड उपयोग करते हुए सदस्य बनाएंगे तो आपका नाम पार्टी के सम्मान योग्य कार्यकर्ताओं की सूची में आएगा।

ऑनलाइन प्राथमिक सदस्यता दिलाने वाले कार्यकर्ताओं को अलग-अलग स्तर पर पार्टी ने प्रदेश एवं जिला स्तर पर सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है। 20000+ को सदस्यता भूषण सम्मान / 10000+ को सदस्यता रत्न सम्मान / 3000+ को सदस्यता श्री सम्मान / 1000+ को सदस्यता दीप सम्मान / 500+ को सदस्यता शक्ति सम्मान / 100+ को सदस्यता शतकवीर सम्मान संगठन द्वारा दिया जाएगा।

दुर्ग जिला भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं ने अपने व्यक्तिगत लक्ष्य को पूर्ण किया है, उन्होंने जिला सदस्यता अभियान टोली के साथ अपनी सदस्यता संबंधी व्यक्तिगत जानकारी शेयर की है, उसी के आधार पर यह सूची तैयार की गई है। प्राथमिक सदस्यता अभियान में व्यक्तिगत लक्ष्य प्राप्त करने और सम्मान सूची में नाम दर्ज करने वाले दुर्ग जिले के कार्यकर्ता :-

1. श्री गजेंद्र यादव, विधा. (10339)
2. श्री ललित चंद्राकर, विधा. (10106)
3. श्री जितेंद्र वर्मा जि.अ. (830)
4. श्रीमति माया बेलचंदन जि.प.स. (3006)
5. जितेंद्र साहू जि.प.स. (2011)
6. श्री साजन जोसफ (1330)
7. श्री दिनेश देवांगन (920)
8. श्री रविशंकर सिंह (556)
9. डॉ. श्रीमती मानसी गुलाटी (554)
10. श्रीमती दिव्या कलिहारी (530)
11. श्री शिव चन्द्राकर (529)
12. श्री रामेश्वर अग्रवाल (505)
13. श्री वरुण जोशी (504)
14. श्री मनोज यादव बोरसी (321)
15. श्री खेमलाल साहू (304)
16. श्री लुकेश्वर साहू धमधा (301)
17. श्रीमती ज्योति चंद्राकर (300)
17. श्रीमती रेवती सोनकर (300)
17. श्रीमती सरस्वती साहू (300)
18. श्री आरुणि दानी (281)
19. श्री घनश्याम कौशिक (263)
20. श्री अजय तिवारी (261)
21. श्रीमती झरना साहू (255)
22. श्रीमती गायत्री साहू (250)
22. श्री आनंद कु. ताम्रकार (250)
23. श्रीमती चंद्रिका साहू (245)
24. श्रीमती झरना वर्मा (241)
25. श्रीमती सुमन वर्मा (237)
26. श्री नरेन्द्र कुमार ठाकुर (232)
26. श्रीमती अलका बाघमार (232)
27. श्री कुणाल शर्मा (228)
27. श्री फत्ते वर्मा उतई (228)
28. श्री देव प्रसाद साहू (227)
29. श्रीमती पीलिया साहू (222)
29. श्री मो. शेरू (222)
29. श्री राहुल कुमावत (222)
30. श्री रोहित साहू (220)
31. श्री विनायक नातू (219)
32. श्री राकेश साहू (218)
33. श्री सुनील अग्रवाल (211)
34. श्रीमती एकता ताम्रकार धमधा (210)
35. श्री मनीष भंडारी (208)
35. श्री योगेश निक्की भाले (208)
36. श्री अनूप सोनी (206)
36. श्रीमती जयश्री राजपूत (206)
37. श्रीमती निर्मला वर्मा (205)
37. श्रीमती नीतू श्रीवास्तव (205)
38. श्रीमती पुष्पा सिंह (204)
39. श्री प्रीतपाल बेलचंदन (201)
39. श्री लोकमनी चंद्राकर (201)
39. श्री अरविंद ताम्रकार धमधा (201)
39. श्री हेमू दास साहू (201)
40. श्री राजेन्द्र कुमार (200)
40. श्री सुरेन्द्र कौशिक (200)
40. श्री दिलीप साहू पाटन (200)
50. श्रीमती गीता वर्मा (200)
40. श्री पलाश (200)
40. श्री तोमेश साहू (200)
41. श्रीमती शैलेन्द्री मण्डावी (190)
42.श्री मदन वाढई (175)
43. मो. इकराम कुरैशी (170)
44. श्रीमती ममता देवांगन (160)
44. श्री पास्टर डोंगरे (160)
45. श्री देवनाथ सिन्हा (157)
46. श्रीमती दामिनी अश्वनी साहू (155)
47. श्रीमती निशा सोनी (154)
48. श्रीमती सीता देवांगन (152)
49. श्रीमती चंद्रकला रानी (150)
49. श्रीमती निकिता जैन (150)
49. श्रीमती शीतल जांगिड (150)
49. श्रीमती बिंदु भुवाल (150)
49. श्री रामखिलावन यादव (150)
49. श्री चन्द्रिका साहू (150)
50. श्रीमती चंद्रिका रानी साहू (149)
श्रीमती मंजू पांडेय (147)
श्रीमती दिनेश्वरी तुरकर (140)
श्रीमती मोनिका ताम्रकार (140)
श्री मासूब अली (140)
श्री शंकर लाल यादव (136)
श्रीमती प्रीति खरे (135)
श्रीमती अंजू तिवारी (134)
श्री पारखत साहू (131)
श्री लुकेश्वर साहू धमधा (132)
श्रीमती मनीषा ताम्रकार (132)
श्रीमती आनिमा कनई पाल (130)
श्री महेश साहू (130)
श्रीमती उमेश्वरी साहू (127)
श्रीमती उषा टावरी (127)
श्रीमती मौसमी ताम्रकार (126)
श्रीमती सुषमा राजपूत (125)
श्रीमती रीता मेश्राम (125)
श्री सुरेश कुमार बंछोर (124)
श्रीमती सरिता विनोद चंद्राकर (121)
श्रीमती बानी सोनी (120)
श्रीमती पूर्णिमा राजपूत (120)
श्रीमति सरोज वर्मा (120)
श्री मोहम्मद रिज़वी (120)
श्रीमती कंचन यादव (120)
श्रीमती ममता गुरुंग (120)
श्री संतोष सोनी (120)
श्री दीपक सिन्हा (118)
श्री ओंकार देवांगन (118)
श्री संजय टी आर साहू (118)
श्री विजय जलकारे (116)
श्रीमती भू भारती साहू (115)
श्री दिलीप गुप्ता (115)
श्री आसिफ अली सैय्यद (115)
श्री रमणीक लाल मंघनानी (114)
श्री संभव जैन (114)
श्री राहुल तिवारी (114)
श्री राहुल पंडित (114)
श्री भैय्या लाल साहू (113)
श्रीमती संगीता सिंह (112)
श्री मो. शकील (112)
श्री आदित्य झा (112)
श्री आशुतोष यादव (112)
श्री कुंदन साहू (111)
श्री हेमंत गोयल (111)
श्री मुकेश बेलचंदन (111)
श्री ओम सिंह गर्ग (111)
श्री रोशन वर्मा पाटन (111)
श्री योगेश अग्रवाल (111)
श्री धनराज साहू (110)
श्रीमती लक्ष्मी देवांगन (110)
श्रीमती मलका बेगम (110)
श्री वेद कुमार साहू (110)
श्री संतोष कु. साहू कौही (110)
श्री ईश्वर देवांगन (110)
श्रीमती गायत्री वर्मा (108)
श्रीमती श्वेता ताम्रकार (108)
श्री दानी राम वर्मा (108)
श्री हरीश बंटी चौहान (107)
श्रीमती मीनाक्षी महोबिया (107)
श्री लिकेश्वर देशमुख (107)
श्री निर्मल जैन (107)
श्री नितेश तिवारी (107)
श्री उमेश गिरी गोस्वामी (107)
श्रीमती रानी बंछोर (106)
श्रीमती ममता साहू (106)
श्री शेख शकील (106)
श्रीमती अर्चना बेहरे (106)
श्री इष्टपाल भाटिया (106)
श्री योगेश्वर साहू कौही (106)
श्री महेंद्र लोढ़ा (105)
श्रीमती रोशनी साहू (105)
श्रीमति रेखा सेन (105)
श्रीमती तनुजा बघेल (105)
श्रीमती सुरुचि उमरे (105)
श्री राजेश कुमार बंछोर (105)
श्री भास्कर तिवारी (105)
श्री अजीत चंद्राकर (105)
श्री श्रीपति यादव (105)
श्री ओमप्रकाश साहू (105)
श्री पोषण साहू (104)
श्री बालकिशन गोपू पटेल (104)
श्री ओमप्रकाश यादव (104)
श्री ओमेश्वर यादव (104)
श्री योगेंद्र दिल्लीवार (104)
श्रीमती प्रतिभा झा (103)
श्री हर प्रसाद आडिल (103)
श्री विनायक ताम्रकार (103)
श्री ताम्रध्वज साहू (103)
श्रीमती शिवकुमारी वैष्णव (103)
श्री नकुल साहू (103)
श्रीमति सरस्वती पटेल (102)
श्रीमती रामकली साहू (102)
श्री भूपेंद्र राजेश साहू (102)
श्री नंदू निर्मलकर (102)
श्री फलेन्द्र राजपूत (102)
श्री लक्ष्मीनारायण साहू (102)
श्री मलखान सिंह लोधी (102)
श्री केवल देवांगन (102)
श्री रजनीश श्रीवास्तव (101)
श्रीमती यामिनी हरमुख ( 101)
पास्टर सोमान (101)
श्री अजी मैथ्यू (101)
श्री पास्टर ओबेद (101)
श्री मो. फ़िरोजी (101)
श्री मो. वसीम क़ुरैशी (101)
श्री मो. मतीम (101)
श्री अनिकेत यादव (101)
श्री दिनेश मिश्रा (101)
श्री गौतम वैद्य (101)
श्रीमती दिव्या साहू (101)
श्री गोविंद देवांगन (101)
श्री फिरोज खान (101)
श्री विक्रम प्रताप सिंह (101)
डॉ. राहुल गुलाटी (100)
श्रीमती भुनेश्वरी साहू (100)
श्रीमती मानिकपुरी (100)
श्रीमती सुधा राठौर (100)
श्रीमती रीता सिंह देवी (100)
श्रीमती शारदा गुप्ता (100)
श्रीमति मंजू पटेल (100)
श्रीमति पूनम पटेल (100)
श्रीमति दुलारी वर्मा- (100)
श्रीमति दामिनी देशमुख (100)
श्रीमति दुर्गा पटेल (100)
श्रीमति लुकेश्वरी देशमुख (100)
श्रीमती सती देवी ताम्रकार (100)
श्रीमती दुर्गा यादव (100)
श्रीमती प्रीति साहू (100)
श्रीमती लेखिका अड़िया (100)
श्रीमती अदिति खारीया (100)
श्री संदीप जैन (100)
श्री द्वारिका साहू (100)
डॉ. देवनारायण तांडी (100)
श्री ध्रुव सचदेव (100)
श्रीमती रूपेश्वरी साहू (100)
श्री ज्ञानेश्वर ताम्रकार (100)
श्रीमती भानुमति साहू (100)
श्री प्रमोद पाटिल (100)
श्रीमती रेखा यादव (100)
डॉ. श्री आदर्श त्रिवेदी (100)
श्री अबीर गोयल (100)
श्री कमलेश साहू (100)
श्री टीकम साहू (100)
श्री फत्ते साहू (100)
श्री वीर ताम्रकार (100)
श्री विनोद चंद्राकर (100)

हमारी आकांक्षा है कि दुर्ग जिले के अधिक से अधिक कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में सम्मानित हों और जिन कार्यकर्ताओं ने अपना व्यक्तिगत लक्ष्य पूर्ण नहीं किया है उनसे विनम्र अनुरोध है कि प्राथमिक ऑनलाइन सदस्यता करवाकर व्यक्तिगत लक्ष्य प्राप्त कर लें। सदस्यता सम्मान से सम्मानित हो।

भवदीय
राजेन्द्र कुमार पाध्ये (संयोजक, जिला प्राथमिक सदस्यता अभियान टोली / संयोजक, सक्रिय सदस्यता जिला समीक्षा समिति)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *