धरतीआबा भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस में 21 राज्यों के 28 नृत्य दलों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों तथा सांस्कृतिक नृत्यों के साथ अपनी अद्भुत आदिवासी संस्कृति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की बैगा, गुनिया, सिरहा जनजातियों को प्रति वर्ष पांच-पांच हजार रुपए सम्मान निधि के रूप में देने की घोषणा की। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और संगीत के माध्यम से आदिवासी परंपरा की छटा बिखेरी। #TribalsPrideBirsaMunda#माटी_के_वीर #TribalPrideDay #VishnuDeoSai