CG Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रोसेस शुरू, यहाँ जानिए पूरी प्रक्रिया


धमतरी : छत्तीसगढ़ में इन दिनों नौकरी और उससे जुड़ी परीक्षाओं का सिलसिला तेज हो गया है. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में भी भर्ती शुरू हो गई है. धमतरी जिले में 16 नवम्बर से चार जिलों सहित एकेडमी और जीआरपी आदि के लिए आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन 500 कैंडिडेंट को बुलाया गया. जिसमे 180 लोगों ने ही हिस्सा लिया. दस्तावेज जांच के बाद नाप जोख की प्रक्रिया हुई. यह प्रक्रिया अगले महीने 22 दिसम्बर तक जारी रहेगी. भर्ती में पारदर्शिता बरती जा रही है. धमतरी के एसपी ने युवाओं से अपील की है कि पुलिस में नौकरी को लेकर ठगों से सावधान रहें. उनके झांसे में न आएं.


आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जानिए

धमतरी में 16 नवंबर से छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई है. पूरे राज्य की बात करें तो कुल 5967 आरक्षक के पदों पर भर्ती निकली है. धमतरी में कुल 108 पद के लिए भर्ती हो रही है. इसके अलावा बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी जिलों के अलावा रायपुर रेल, एमटी पुल, नेताजी सुभाष अकादमी, माना पीटीएस के लिए भी आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है. यह 22 दिसंबर तक चलेगी. आने वाले दिनों में एक ही दिन 2500 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

भर्ती के लिए कितने काउंटर बनाए गए

आरक्षक भर्ती के लिए धमतरी पुलिस लाइन में कुल 24 काउंटर बनाए गए हैं. यहां सबसे पहले अभ्यर्थियों का दस्तावेज चेक होता है. उसके बाद फ्लैट फुट की जांच होती है. फिर घुटनों की जांच हड्डी रोग चिकित्सक करते हैं. इसके बाद फीजिकल टेस्ट, जांच और माप की बारी है. जो अभ्यर्थी नाप जोख में सही पाए जाते हैं उन्हें आगे के राउंड के लिए क्वालिफाई किया जाता है. इसके बाद लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, दौड़ जैसे इवेंट कराए जाते हैं. सभी के लिए समय एवं अंक निर्धारित किया गया है. इसमें कुल 100 अंक होता है.

बलौदाबाजर में 98 पद, धमतरी में 108, गरियाबंद में 186, महासमुंद के 92, रायपुर रेल के 109, एमटी पुल के 48, नेताजी सुभाष एकेडमी के 22 पद हैं. इसके अलावा माना पीटीएस के 20 पद हैं. कुल 683 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया धमतरी में शुरू हुई है. सभी पदों के लिए लगभग 68 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं.इस भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही है.

अभ्यर्थियों के लिए की गई व्यवस्था

धमतरी के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए यहां व्यवस्था की गई है. पार्किंग सहित खाने का इंतजाम है. पानी की व्यवस्था की गई है. पुलिस लाइन में नींबू पानी का काउंटर रखा गया है. लाइन के सामने भोजन की व्यवस्था की गई है. जिसका जिम्मा महिला समूह को दिया गया है. इसके लिए दर भी निर्धारित कर दिया गया है ताकि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *