सेंट थॉमस महाविद्यालय, रुआबंधा, भिलाई में “बाल दिवस” पर चाचा नेहरु को याद किया


“बाल दिवस” पर सेंट थॉमस महाविद्यालय, रुआबंधा, भिलाई के शिक्षा संकाय ने चाचा नेहरू को याद किया एवं इस अवसर पर बी.एड. के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, इसके पश्चात चाचा नेहरू के चित्र पर प्राचार्य, अकादमिक डीन, शिक्षकों एवं छात्रों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गयी । अगली कड़ी में बी.एड. छात्र रॉबिन एक्का ने पंडित नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ० पी एस वर्गीस ने कार्यक्रम की सराहना की तथा भावी शिक्षकों को आशीर्वचन एवं शुभकामनाएं दिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० एम. जी. रोईमेन ने कहा कि समृद्ध समाज के लिए आज भी पंडित नेहरू के विचार प्रासंगिक है तथा बच्चों के सहयोग से हम एक बेहतर भारत का भविष्य बना सकते हैं । अकादमिक डीन डॉ. देबजानी मुखर्जी ने कहा कि शिक्षा संकाय के द्वारा ऐसे सुंदर आयोजन हमारे भावी शिक्षकों के भविष्य में प्रेरणास्रोत होंगे, उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए चाचा नेहरू के बारें में महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्रदान की । शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ० शीजा थॉमस ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रतिपुष्टी एवं सराहना की । समन्वयक डॉ. कन्हैया पाण्डेय एवं श्री चंदन डेकाटे ने सम्पूर्ण कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी पर हर्ष व्यक्त किया । कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन बी.एड. छात्र जे. प्रिजेश और निकिता मित्रा ने किया एवं अंत में प्रिजेश ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का धन्यवाद किया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *