बाल दिवस (Happy Children’s day)


(डॉ संतोष राय जिन्हें कमर्स गुरु के नाम से जाना जाता है अर्थात कॉमर्स को पहचान देने में किसी तरह कोई कसर नहीं छोड़े उन्होंने बाल दिवस अर्थात चिल्ड्रंस डे के उपलक्ष पर अपने विचारों को फेसबुक के माध्यम से रखा मैं एक पत्रकार के नाते उनके विचारों को प्रणाम करते हुए अपने पत्रकारिता के माध्यम से दो लाइन लिखना जरूर जरूरी समझा अर्थात आम जनमानस तक इस बात को पहुंचना उचित समझा आज ट्विन सिटी के नाम से जाना जाता है भिलाई और शिक्षा हब इनमें आप स्वयं एवं सभी शिक्षा के शिक्षा विद सभी का सहयोग से ही शिक्षा हब का किताब भिलाई को मिला है और क्यों ना मिले आपके मार्गदर्शन एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए आज छत्तीसगढ़ नहीं देश के लोग भी भलाई की ओर कुंज करते हैं पढ़ाई के लिए)
इसके बाद डॉक्टर संतोष राय अपने विचार रखें वह कहे कि उनके व्यक्तिगत विचार है
भिलाई शिक्षा धानी के रूप में न केवल छत्तीसगढ़ वरन राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका हैं।
इस बाल दिवस के अवसर पर मैं आप सब की भूमिका कार्यप्रणाली और सोच को प्रणाम करता हूँ मैं तो बड़ा क़िस्मत वाला हूँ आप सबको जानता हूँ आप सब के लगन जज्बे को बड़े नज़दीक से देखा है और देखता हूँ
हमारे नेतृत्व कर्ता श्री प्रेम प्रकाश पांडेय जी (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष), श्री आई पी मिश्रा जी, श्री विजय गुप्ता जी, श्री एम एम त्रिपाठी जी, श्री संतोष रुंगटा जी, श्री एम पी यादव जी, जे पी शर्मा जी, श्री संजय रुंगटा जी, श्री एच एन दूबे जी, डॉ. ममता शुक्ला जी, श्री पी एस शर्मा जी, पंडित श्री विनोद चौबे जी, डॉक्टर आर पी अग्रवाल जी, मिस विभा झा जी, श्री संजय ओझा जी, मिस राखी रॉय जी, श्री संजय उमक जी, श्री राजकुमार शर्मा जी, श्री कान्हा जी महाराज, श्री प्रभंजय चतुर्वेदी जी, डॉ सोनाली चक्रवर्ती जी, श्री चंदवानी सर.
हो सकता है कुछ नाम मुझसे छूट गया हो!
बाल दिवस पर मेरी सोच!
आज की युवा पीढ़ी जो mobile में उलझी उलझी सी है। वो आप सबके शिक्षा के प्रति समर्पण को देख सके / समझ सके …….???



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *