कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई में संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन


भिलाई :- संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई में दिनांक 13.11.2024 को बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। जिसमें दुर्ग संभाग के सात जिलों के प्रत्येक विद्यालय से पचपन प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी द्वारा अपने कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की जानकारी देना और उनमें विचारों की अभिव्यक्ति एवं नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना था।

लौह नगरी भिलाई की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई ही एक ऐसा संस्थान है जिसे दुर्ग संभाग में ऐसे उच्च स्तरीय प्रतियोगिता को आयोजित करने का मान प्राप्त हुआ।

इस उच्च कोटि के कार्यक्रम में माननीय श्री पी.एल. यादव (उपायुक्त), माननीय श्री के.

एस. सार्वा, से. नि. प्राचार्य उच्च शिक्षा विभाग, माननीय श्री नागेंद्र शर्मा (अधिवक्ता), श्री

सीताराम साहू से.नि प्राचार्य, माननीय श्री संजय पाठक वरिष्ठ संवाददाता आदि निर्णायक

गण उपस्थित रहें तथा इनके स्वागत में कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सुमधुर

स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स

के वाइस चेयरमेन श्री आनंद कुमार त्रिपाठी और कृष्णा ग्रुप के एजूकेशन ऑफिसर श्री

आर. एस. पांड़े जी की गरिमामय उपस्थिति रही।

इस युवा संसद प्रतियोगिता में प्रतिभागी लॉटरी सिस्टम के द्वारा चयनित हुए। युवा सांसदों में बेमेतरा की टीम ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृत व छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण, राष्ट्रपति का आगमन एवं उनका संबोधन, प्रधानमंत्री द्वारा नए मंत्रीमंडल का परिचय, अध्यक्ष महोदय द्वारा दिवंगत नेता एवं प्रधानमंत्री द्वारा दो मिनट का मौन, तत्पश्चात पूरक प्रश्न के अंतर्गत बेटियों को समान अधिकार, सुकन्या समृद्धि योजना, शिक्षा, महिला सुरक्षा मोबाईल नेटवर्क, साइबर अपराध तथा दुर्ग की टीम ने कार्यक्रम में जल संसाधन, नक्सल समस्या, धारा 370, शिक्षा का स्तर, पर्यटन, स्वास्थ्य आदि तथा अन्य टीमों द्वारा कई गहन मुद्दों जैसे कृषि, नदियों को जोड़ने, कोचिंग सेंटर में होने वाली मृत्यु, महिलाओं के खिलाफ शोषण आदि विषयों पर बहस की गई। प्रत्येक मुद्दे पर उनकी संजीदगी और प्रस्तावित समाधान ने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।

आज के इस संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई का नटराज हॉल मानो पर्लियामेंट का ही स्वरूप धारण कर लिया हो। युवा संसदप्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद माननीय श्री

विजय बघेल जी एवं संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर जी तथा अन्य गणमान्य

अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना की और कहा

कि ऐसे कार्यक्रम न केवल युवाओं में जागरूकता फैलाते हैं बल्कि उनमें राष्ट्रहित में सोचने

की क्षमता को भी विकसित करते हैं।

आज उनकी अभिव्यक्ति, तर्कशक्ति व नेतृत्वक्षमता को देखकर गर्व होता है और निश्चित ही ये विद्यार्थी समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और अपनी सकारात्मक सोच से देश को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँगे।

अंत में विजेता प्रतिभागियों में प्रथम टीम ‘ए’ कबीरधाम जिला एवं द्वितीय टीम ‘जी’ राजनांदगांव जिला को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *