बलौदाबाज़ार विधानसभा के 23 स्कूलों में होगा प्रार्थना शेड का निर्माण


रायपुर। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के निर्देश पर बलौदाबाज़ार-भाटापारा जिले के विभिन्न शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना शेड निर्माण हेतु 3 करोड़ 79 लाख 45 हज़ार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।


जिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना शेड निर्माण के लिए राशि जारी की गई है उनमें ग्राम जरौद के लिए 12 लाख 75 हज़ार रुपए तथा शिकारी केसली, हथबन्द, लटुवा, नवापारा, मोहभट्टा, भटभेरा, खपराडीह, पंडित चक्रपाणि बलौदाबाज़ार, रसेड़ा, चांपा, सलौनी, करमदा, मोहरा और सुहेला सभी स्कूलों के लिए अलग-अलग 18 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह झीपन के लिए 9 लाख 70 हज़ार रुपए तथा आमाकोनी, फरहदा, खिलोरा, बरडीह, गाँधीचौक बलौदाबाज़ार, सेम्हराडीह और रवान सभी स्कूलों के लिए अलग-अलग 15 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *