भिलाई 3 – मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज महिला इकाई के तत्वाधान में आंवला नवमी का कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद कुर्मी भवन भिलाई तीन में रखा गया महिलाओं के द्वारा सुवा नृत्य राउत नाचा गौरा गौरी एवं एकल नृत्य करके हमारे संस्कृति दीपावली पर्व एवं आंवला नवमी पर्व पर भगवान विष्णु माता लक्ष्मी आज के दिन आवला के वृक्ष में वास करते हैं और भक्तगण उस आंवला के वृक्ष की पूजा कर अपने एवं अपने परिवार के सुख समृद्ध के लिए मंगल कामनाएं करती है कार्यक्रम में श्रीमती दुलारी वर्मा पूर्व राजप्रधान लक्ष्मी वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर प्रेमलता माधारिया विटामिन वर्मा साधना वर्मा ने सभा को संबोधित किया कार्यक्रम में भिलाई तीन इकाई के इकाई प्रमुख मोरध्वज वर्मा रेखा वर्मा बिना बंछोर साधना वर्मा ममता वर्मा सुहाग वर्मा तारा कश्यप लता धूरंधर ममता नायक बिना वर्मा रेनू वर्मा रीना वर्मा आदि समाज के महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन दुलारी वर्मा के द्वारा किया गया एवं आभार तारा कश्यप द्वारा किया गया