क्रिकेटप्रेमियों के लिए आज का दिन धमाकेदार…भारत vs साउथ अफ्रीका पहला टी-20 आज,देखें संभावित प्लेइंग XI


क्रिकेटप्रेमियों के लिए 8 नवंबर धमाकेदार होने जा रहा है. इस दिन क्रिकेट वर्ल्ड की 4 दिग्गज टीमें मैदान पर उतर रही हैं. टी20 का विश्व चैंपियन बनने के बाद भारत पहली बार उस टीम से भिड़ेगा, जिसे उसने फाइनल में हराया था. इससे तकरीबन 12 घंटे पहले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच रात 8.30 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड से घर में क्लीन स्वीप झेलने के बाद भारत का यह पहला मैच है. टेस्ट सीरीज हारने वाली रोहित ब्रिगेड से मौजूदा टी20 टीम एकदम अलग है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जो टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंची है, उसमें न्यूजीलैंड से सीरीज हारने वाली टीम का सिर्फ एक सदस्य (अक्षर पटेल) है.

पहली बार भिड़ेंगे भारत-द. अफ्रीका
भारत ने 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था. इस ऐतिहासिक मुकाबलके बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हो रही हैं. भारत की जिस प्लेइंग इलेवन ने वर्ल्ड कप जीता था, उसके 4 सदस्य 8 नवंबर के मुकाबले में फिर नजर आएंगे. ये 4 सदस्य हैं- कप्तान सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस टी20 सीरीज में 4 मैच खेले जाने हैं.

भारत (संभावित प्लेइंग XI): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

दक्षिण अफ्रीका (संभावित प्लेइंग XI): एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन/गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर , केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *