प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता के संबंध में निम्नानुसार जानकारी समस्त कार्यकर्ताओं के लिए आवश्यक है :-
★ भाजपा के संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार “दुर्ग जिला सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति” ने मंडलों से प्राप्त सक्रिय सदस्यता आवेदन प्रपत्रों की समीक्षा की तत्पश्चात सक्रिय सदस्यों की प्रारंभिक सूची दिनांक 5 नवंबर 2024 को जिला भाजपा अध्यक्ष मान. श्री जितेन्द्र वर्मा जी द्वारा प्रकाशित करते हुए प्रदेश भाजपा नेतृत्व को प्रेषित किया गया है।
★ सक्रिय सदस्यता अभियान को 15 नवंबर तक बढ़ाया गया है। जिन कार्यकर्ताओं ने मंडल में उपलब्ध सक्रिय सदस्यता आवेदन प्रपत्र शुल्क सहित जमा नहीं किया है, उनसे आग्रह है कि 15 नवंबर से पहले प्रक्रिया पूरी कर लें। तभी 15 नवंबर के बाद जिला समीक्षा समिति के परीक्षण उपरांत सक्रिय सदस्यता की अंतिम सूची में उनका नाम आ सकेगा। सक्रिय सदस्य की अतिरिक्त एवं अंतिम सूची का प्रकाशन 15 नवंबर के बाद होगा।
★ यह विषय लगातार सामने आ रहा है कि कार्यकर्ताओं द्वारा 100/- का ऑनलाइन भुगतान तो किया जा रहा है परंतु अपने मंडल में उपलब्ध सक्रिय सदस्य आवेदन प्रपत्र को नहीं भरा जा रहा है। ऐसे में यह स्पष्ट किया जाता है कि 100/- ऑनलाइन भुगतान करने मात्र ही सक्रिय सदस्य नहीं बनेंगे बल्कि पार्टी द्वारा तय नियम अनुसार मंडल में उपलब्ध सक्रिय सदस्य आवेदन प्रपत्र के समस्त बिंदुओं को भरना जरूरी है। साथ ही पार्टी की मासिक पत्रिका दीपकमल के 3 वर्ष के सब्सक्रिप्शन हेतु 400/- पृथक से नगद भुगतान करना होगा।
★ मंडल में उपलब्ध सक्रिय सदस्य आवेदन प्रपत्रों को भरे बगैर कार्यकर्ता की सक्रिय सदस्यता पर विचार/समीक्षा नही हो सकेगी और सूची में नाम दर्ज नहीं होगा। अतः सक्रिय सदस्य आवेदन प्रपत्र आवश्यक रूप से मंडल में भरे। सक्रिय सदस्य आवेदन भरने से पूर्व कम से कम 100 लोगों को अपने रेफरल आईडी से प्राथमिक सदस्य बनाना जरूरी है तथा 100/- ऑनलाइन एवं 400/- ऑफलाइन नगद जमा करना भी आवश्यक है।
★ भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्राथमिक सदस्यता अभियान अंतर्गत निःशुल्क ऑनलाइन सदस्यता की प्रक्रिया को भी 15 नवंबर तक के लिए बढ़ाया गया है। अतः अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क ऑनलाइन प्राथमिक सदस्य बनाएं, जिन्होंने व्यक्तिगत लक्ष्य अब तक प्राप्त नहीं किया है, वे कृपया अपना व्यक्तिगत लक्ष्य प्राप्त करेंगे ताकि भविष्य में पुनः अपने पद एवं दायित्व को प्राप्त करने में सक्षम हो सके एवं जिन्होंने सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 लोगों को प्राथमिक सदस्य नहीं बनाया है वह भी इसकी पूर्ति कर सकेंगे।