धारदार चाकू कटर से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार


 इंदिरा नगर सुपेला के पास किया चाकू से वार
 सुपेला पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी
 घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू कटर एवं डंडा जप्त


भिलाई :- ज्ञात हो की प्रार्थी लवकेश ठाकुर निवासी अम्बेडकर नगर वैशाली नगर भिलाई द्वारा दिनांक 04.11.2024 की रात्रि 09.00 बजे करीबन इंदिरा नगर सुपेला के पास बातचीत कर रहा था। दीपावली के दिन प्रार्थी का दोस्त गोकुल ढीमर उर्फ राजा के साथ अरमान वासनिक का फटाखा फोडने के लेकर विवाद हुआ था इसी बात को लेकर धरमा राव, शेखर यादव एवं अरमान वासनिक के द्वारा तीनो एक राय होकर गोकुल ढीमर उर्फ राजा को डंडा एवं चाकू से जानलेवा हमला कर वार किया जिससे प्रार्थी का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थी द्वारा बीच बचाव करने पर प्रार्थी को मारपीट किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी धरमा राव एवं शेखर यादव को घेराबंद कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त डंडा एवं धारदार चाकू कटर पुलिस को बरामद कराया। आरोपियों को आज दिनांक 05.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया
एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधि वत करवाई की गई
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरी. दीपक सिंह चैहान, सउनि राजेश सिंह, दिनेश सिंह, प्र.आर. मनीष अग्निहोत्री, रामनारायण यदु, सूर्य प्रताप सिंह, सुरेन्द्र गिरी, राजू राणा, दुर्गेश सिंह का विशेष योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *