युद्ध स्तर पर की जा रही है छठ पर्व हेतु तालाबों की सफाई


भिलाई,
नगर निगम भिलाई क्षेत्र में छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। उसके देखते हुए आयुक्त बजरंग दुबे द्वारा सभी जोन के कमिश्नर को विशेष राशि आवंटन की गई है। जिसके माध्यम से तालाबों की साफ सफाई के साथ ही तालाबों का रंग रोगन किया रहा है। इसके साथ ही जो भी आवश्यकता हो उसकी प्रतिपूर्ति की जावे। आदेश के तारतम में घाटों की सफाई एवं वहां पेंटिंग के कार्य किया जा रहे है। इसके साथ ही सभी घाटों पर किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसलिए बैरिकेड भी लगाए जा रहे हैं। जिससे लोग श्रद्धापूर्वक छठ पर्व को मना सके। प्रमुख चौक चौराहों एवं तालाबों पर प्रकाश व्यवस्था भी की जा रही है। किसी प्रकार की असुविधा न हो। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन , महापौर नीरज पाल ने सभी नागरिकों से अनुरोध की है कि श्रद्धा पूर्वक छठ पर्व को मानावै। नगर निगम भिलाई क्षेत्र एवं छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि हेतु ईश्वर से प्रार्थना करें। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखें, हर जगह नगर निगम भिलाई द्वारा डस्टबिन की व्यवस्था की गई है। तालाबों पर भी विसर्जन हेतु विशेष कुंड बनाए गए हैं । उसका उपयोग करें व्यवस्था में सब सहयोग करें।
नगर निगम भिलाई के सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारी वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीके सैमुअल अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा हेमंत माझी वीरेंद्र बंजारे अपने दल के साथ सभी तालाबों पर निगरानी करेंगे। तालाबों के लिए विशेष सुपरवाइजर गार्ड भी नियुक्त किया गया है जो सबका देखरेख करेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *