CG – सड़क हादसे में स्कूल शिक्षा विभाग के बाबू की हुई मौत, स्कूल से घर लौटते समय हुए हादसे शिकार, मौके पर ही तोड़ा दम……


रायगढ़। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सड़क हादसे में स्कूल शिक्षा विभाग के बाबू की मौत हो गई ड्यूटी खत्म कर बाबू स्कूल से घर लौट रहा था। मामला छाल थाना क्षेत्र का है।

छाल थाना क्षेत्र के ग्राम हाटी में रहने वाले 35 वर्षीय आसमिन लकड़ा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फगुरम जिला सक्ती में सहायक ग्रेड–3 के पद पर पदस्थ थे। रोजाना अपने गृह ग्राम से बाइक से ड्यूटी पर आना–जाना करते थे।

ड्यूटी खत्म कर वापस लौटते समय तरेकेला पुल के पास अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाबू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के ग्रामीणों एवं राहगीरों की सूचना पर क्लर्क का छोटा भाई अनुदीपक लकड़ा मौके पर पहुंचा। जहां उसे अपना बड़ा भाई मृत अवस्था में मिला। सर, गले और शरीर के अन्य हिस्से में गहरे चोट के निशान थे।आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी और फरार हो गया। भाई की सूचना पर छाल थाना में अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *