रायपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधाओं में लगातार वृद्धि की जा रही है एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर 10 लिफ्ट और 07 एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध है। जिसके माध्यम से महिला, बुजुर्ग, दिव्यांग यात्रियों मरीजों को आवागमन में सुविधा रहती है।
रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर वर्तमान समय में रायपुर स्टेशन पर 07 प्लेटफार्म है इन प्लेटफार्म पर आवागमन हेतु तीन लिफ्ट एवं चार एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध है।
दुर्ग स्टेशन पर 06 प्लेटफार्म है। एक दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने हेतु यात्रियों की सुविधा के लिए तीन लिफ्ट एवं दो एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। तिल्दा नेवरा स्टेशन पर एक लिफ्ट उपलब्ध है।
भाटापारा स्टेशन पर तीन लिफ्ट और एक एस्केलेटर की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध है।
रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों पर मेजर रीडेवलपमेंट का कार्य किया जायेगा। मेजर रीडिवेलपमेंट के तहत इन स्टेशनों पर भविष्य में रायपुर स्टेशन पर 16 एस्केलेटर एवं 42 लिफ्ट मिलने से यात्रियों को आवागमन में और सहूलियत रहेगी दुर्ग स्टेशन पर 21 एस्केलेटर एवं 49 लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।